अनिल भूषण मिश्र - प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
वर्षा सुन्दरी - कविता - अनिल भूषण मिश्र
मंगलवार, अगस्त 09, 2022
एक नार नवेली अलवेली,
करके स्नान अभी-अभी वो आई है।
रूप सौन्दर्य की छटा बिखेरती,
सबके मन भाई है।
घने केश काले उसके,
नयन कजरारे हैं।
बिजली सी वह चमक रही है,
तन करते उजियारे हैं।
होंठ रसीले नयन कटीले,
कमर बलखाती है।
मतवाली चाल है उसकी,
छम-छम पायल गाती है।
ख़ुशबु से उसके संसार महकता है,
रँग-बिरंगे फूलों का रूप निखरता है।
खड़ी हुई वह आँगन में,
बालों की लट लहराती है।
बूँद-बूँद कर टपके मोती,
प्रेमी जन की चाह बढ़ाती है।
स्वागत में उसके भूषण,
सब पलक बिछाए हैं।
धन्य भाग्य जिसके आँगन,
क़दम उसके आए हैं।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर