रविन्द्र दुबे 'बाबु' - कोरबा (छत्तीसगढ़)
भरोसा ख़ुद पर - कविता - रविंद्र दुबे 'बाबु'
सोमवार, अगस्त 08, 2022
विश्वास का पौधा बोना चाहा,
मिट्टी जो वफ़ादार नहीं, उग न पाया
पारदर्शिता पानी से,
सिखलाती निर्मल रहे पर,
कुछ छद्म विभा के अनुकरणो से,
मन अपवित्र तो होना है।
घर का भेद, जो जाने भेदी
आस्तीन का साँप वही,
भ्रम भरा संसार लबालब
काटो का समंदर डुबोना है।
इंद्रियों को वश में करने की कला
साहस लड़कर, मान कराता है
हो तलवारे लगी जंग पड़ी तो
ख़ुद पर अभिमान फिर खोना है।
दाँतो से फट जाते लब भी
जो करे अति आत्मविश्वास यदि
परिस्थितियाँ विपरीत चाहे,
बुध्दिमता ख़ुद के विचार का पिरोना है।
हिंदुस्तानी संस्कारों का मुखरित स्वर से,
मान करना ही, बहुमूल्य सोना है
न इतरा, ख़ुद पर कर भरोसा
फिर किस बात का रोना है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर