विनय विश्वा - कैमूर, भभुआ (बिहार)
वाणी से ब्रह्म की ओर - कविता - विनय विश्वा
रविवार, अगस्त 28, 2022
मानुष की पहली
माकूल 'मुक्तक'
स्वर की सुरीली
ध्वनियों से ध्वनित
शैशव की है ये स्वर वाणी
ऊँ, आ आ, ...हून,
सृजन की समर्थता की है अमरता
वाणी की वाग्धारा के
चतुष्टय लड़ियाँ
परा, पश्यन्ति, मध्यमा, बैखरी
है ये संसार की सारिणीयाँ।
'मध्यमा' मानव चिंतन के चैतन्य में
पश्यंति ने भाषा को देखा
ज़ुबाँ पर वाणी बन 'बैखरी'
सगरी सृजन की लेखा।
मन, इच्छा-प्रधान, अग्निसदन, पृथ्वी, तेज़,
बुद्धि, ज्ञान-प्रधान, वरुण, अंतरिक्ष, विद्युत सेत।
प्रतिभा, क्रिया-प्रधान, सूर्य, मित्र, द्युलोक
परा की चिंतन धारा में
खुल जाए ब्रह्मलोक
खुल जाए ब्रह्मलोक।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर