राकेश कुशवाहा राही - ग़ाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश)
मन का कोरा पन्ना - कविता - राकेश कुशवाहा राही
बुधवार, अगस्त 10, 2022
बरसों से मन का कोरा पन्ना कोरा ही रह गया,
शायद मोहब्बत को मेरा पता भूला ही रह गया।
सुना है लिखने के लिए दर्द का होना ज़रूरी है,
सोचकर यही मैं दर्द सारे बटोरता ही रह गया।
उठता है अंतर्मन में धुआँ विचारो की आग से,
जल जाते है लोग यहाँ मोहब्बत की राख से।
लोगों के पास देने को ग़म के सिवा कुछ नहीं,
सोच कर यही पत्तियाँ गिर जाती है शाख़ से।
बहते झरने के पानी में ज़िंदगी की रवानी है,
घिसते पत्थरों की भी अपनी एक कहानी है।
तन्हा तन के जीने में कुछ लुत्फ़ नहीं है दोस्तों,
सोच कर यही दरिया समन्दरों की दिवानी है।
ज़िंदगी जहाँ में लोग मिटकर भी जी रहे है,
तमाम लोग काँटों से बचकर फूल चुन रहे है।
फूलों की नही काँटो की भी ज़रूरत पड़ती है,
सोच कर यही फूल काँटों में भी खिल रहे है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर