अनुष्का द्विवेदी - आरा (बिहार)
चरित्रहीन - कविता - अनुष्का द्विवेदी
बुधवार, जुलाई 06, 2022
पंद्रह साल की लड़की
हाथो पर मेहँदी से प्रेमी का नाम सजा रही है
और शर्माकर हाथों को छुपा रही है।
चुपके से आईना के सामने
छोटी टिकुली लगा रही है
माँ की ओढ़नी लपेटे
हवा की झोंक को पुकार रही है,
बालो को सँवार कर गजरा लगा रही है,
कोई देख ले, उससे पहले जल्दी-जल्दी मिटा रही है।
तभी किसी ने उसे चरित्रहीन कहा
किसी ने उसे धब्बा कहा
कोई हँसता है, कोई तमाशा बनाता।
वो बदनाम लड़की
अब मेहँदी नहीं लगाती
उसे कालिख पोता जाता है।
वो चरित्रहीन लड़की
अब टिकुली नही, कलंक का टीका लगाए है।
उस कुल्टा को हर कोई
घिनौनी निगाहो से घूर रहा है
वे उससे उसकी ओढ़नी छीन
कफ़न ओढ़ा दिए हैं।
पर सिनेमा वाली लड़की
आज प्रेमी से मिल रही है
कफ़न ओढ़ाने वाले दर्शक बनकर नाच रहे हैं
गा रहे हैं
और पंद्रह साल की लड़की की तस्वीर मुस्कुरा रही है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर