हनुमान प्रसाद वैष्णव - सवाई माधोपुर (राजस्थान)
माटी तेरी चन्दन है - बाल कविता - हनुमान प्रसाद वैष्णव
मंगलवार, जुलाई 12, 2022
भारत माँ तेरे चरणो में हम बच्चों का वन्दन है।
जल तेरा अमृत की धारा माटी तेरी चन्दन है॥
तेरे आँचल की छाया में माता हमने जन्म लिया।
फूले फले खिले सब प्राणी तेरा ही तो नीर पीया॥
जीवन सबका तुझ पर निर्भर, तू ही तो अवलम्बन है।
जल तेरा अमृत की धारा...॥
अत्याचार किया मानव ने तेरे वृक्ष विनासे है।
ज़हर किया अमृत से जल को अब सब प्राणी प्यासे है॥
माटी को भी ग्रहण लगाया दूषित वायुमण्डल है।
जल तेरा अमृत की धारा...॥
जब जब कुपित हुई धरती माँ तब तब जन संहार किया।
अतिवृष्टि, अकाल, महामारी, भूकम्पों ने लील लिया॥
जल थल नभचर आहत है सब साँसों में अब क्रन्दन है।
जल तेरा अमृत की धारा...॥
धरती पर हो पेड़ कहीं वो सब की सेवा करते है।
वृक्ष और वायुमण्डल सीमाओं में नहीं बँधते है॥
इस समदरशी वृक्ष देव के श्री चरणों में वन्दन है।
जल तेरा अमृत की धारा...॥
धरती माँ सौगन्ध तुम्हारी अपना फ़र्ज़ निभाएँगे।
सागर और सरिता के जल को मिल कर स्वच्छ बनाएँगे॥
वन लौटाएँगे तुझको जो जीवन का स्पन्दन है।
जल तेरा अमृत की धारा...॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर