ईशांत त्रिपाठी - मैदानी, रीवा (मध्यप्रदेश)
राम से बाँध लो - कविता - ईशांत त्रिपाठी
सोमवार, जुलाई 11, 2022
मृदंग के धुन छंद पर दंग अति हृदयांग है,
राम नाम मिलाप से उमंग छलकत आनंद है।
सत्संग से जग-जंग में भंग भ्रम स्वांग है,
राम नाम मिलाप से संचरण सुशांत पंथ है।
पुष्टि होती पुण्य की पुनीत परमोद्गार है,
राम नाम मिलाप से पाप विकल बेहाल हैं।
अतिरूष्ट होना तुम सदा काम (लोभ) और व्यभिचार से,
राम नाम मिलाप से विफल सभी विलाप है।
स्वप्न सार सुंदर संसार,
बिन वेदना ही त्याग दो,
सुख समझ सुचि स्वीकार,
बिन संशय राम से राग लो।
विनती करूँ बारंबार कहूँ,
अरे बार-बार ही ध्यान दो,
मानस चतुर यह छल करें,
इसे राम से बरबस बाँध लो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर