जयप्रकाश 'जय बाबू' - वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
ज़िंदा हो तो नज़र आओ - कविता - जयप्रकाश 'जय बाबू'
सोमवार, जनवरी 17, 2022
ज़िंदा हो?
ज़िंदा हो! तो नज़र आओ।
आँखें चार करो नज़र मिलाओ,
ज़िंदा हो?
ज़िंदा हो! तो नज़र आओ।
बचपन के संग खिलखिलाना,
बूढ़ों का दर्द बन जाना,
बिन उम्मीदों वालों के घर कोई
तुम आशा दीप जला जाना,
मायूस थकी सी है तरुणायी
कभी उनको भी राह दिखाओ।
ज़िंदा हो?
ज़िंदा हो! तो नज़र आओ।
आँखें चार करो नज़र मिलाओ,
बीत न जाना सूनापन लिए,
आँखों में पतझड़ सा,
खिलखिलाना तुम बन ऋतुराज
मन में लिए अलहड़ता,
अभिसिंचित तन-मन करने को,
कभी बन पुरवाई लहर जाओ।
ज़िंदा हो?
ज़िंदा हो! तो नज़र आओ।
आँखें चार करो नज़र मिलाओ।
घर-आँगन खेत खलिहान
सब है तेरे ख़ुशियों के नाम,
इनमे भर के ख़ुशबू अपनी
दे दो उनको अभय दान,
ख़ामोश सी है चारों दिशाएँ,
बन सावन रिमझिम आओ।
ज़िंदा हो?
ज़िंदा हो! तो नज़र आओ।
आँखें चार करो नज़र मिलाओ।
चंचल सखी सरीखी,
मन को कुछ ऐसे सहला देना।
धुल जाए सभी के मन से,
विषाद का हर कलुषित कोना।
इन होठों पर बनके गीत कोई
मधुकर सा गुनगुना जाओ।
ज़िंदा हो?
ज़िंदा हो! तो नज़र आओ।
आँखें चार करो नज़र मिलाओ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर