रमेश चन्द्र वाजपेयी - करैरा, शिवपुरी (मध्य प्रदेश)
नाक - कविता - रमेश चंद्र वाजपेयी
बुधवार, जनवरी 19, 2022
नाक छोटी होना
नाक बड़ी होना
नाक ऊँची होना
नाक नीची होना
नाक बचाने के
चक्कर में क्या क्या खेल खिलाए।
नाक ही तो है
जो बात बात में टाँग अड़ाए।
इज़्ज़त बच गई
तो समझो नाक रह गई।
इज़्ज़त धूल में
मिली तो
समझो नाक कट गई।
नाक के कारण ही,
रामायण आगे
बढ़ पाई है
वेमर्यादा हुई
सूर्पणखा को
राम सहोदर ने की
धारासाई है।
बची रहे ये नाक
इस ख़ातिर,
सौ कौरव वंश का
हो गया बँटाधार।
नाक के चक्कर में
दुनिया भर को,
सोचना पड़ता है
सौ-सौ बार,
नाक के चक्कर में ही
राजे महाराजे
करते है आपस में तकरार।
अगर नाक का
किया न ख़याल,
तो इज़्ज़त होती है तार-तार।
नथ पहने
नाक में युवती
की सुंदरता में चार
चाँद लगाए।
नाक कवि की
कल्पना में,
सुंदरता का
लेती है अति सुंदर रूप।
अगर नाक न हो
तो यह सुंदर शरीर
है अति कुरूप।
नाक से ही
सुगंध और दुर्गंध में
खिंचती रेखा।
नाक ही
किसी वस्तु के,
गुणों का
करती है अभिलेखा।
माँ पकड़ती
नाक स्नेह से,
बालक को सहलाए
नाक ही है
जो ग़लत कामों में
टाँग अड़ाए।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर