तुम चाँद की बातें करते हो - कविता - सुनील खेड़ीवाल 'सुराज'
गुरुवार, जुलाई 17, 2025
तुम चाँद की बातें करते हो,
शहरों की सड़के ठीक नहीं,
झरने पहाड़ जीव ये जंगल,
क्या जीवन का प्रतीक नहीं।
काट रहे हो जंगलों को,
परिंदे अब घरों की तलाश में हैं,
तुझको उन पे रहम न आया,
मसरूफ़ कैसे विकास में हैं।
बारिश की बूँदे है नाच रही,
सुरज की किरण जोश में है,
कुदरत से खिलवाड़ हो रहा,
ऐ मानव क्या तू होश में है।
मिट्टी में सोना उगता था,
अब ज़हरीली फ़सलें होती है,
ज़हरों की मिलावट कर-कर के,
बर्बाद अब नस्लें होती है।
उपग्रह इतने छोड़ चुके हैं,
और बिजली को हम तरसते है,
मेघों गर्जन से अब रूह काँपती,
बिजली बन के बरसते है।
पीने का पानी भी साफ़ नहीं,
बोतल में अब वो बिकता है,
शहरों की हवा है ज़हरीली,
प्योरिफायर घरों में दिखता है।
तार्किक क्षमता खोने लगी,
बच्चे भी हैं रील के दीवाने
कैसे हम उनको समझाए,
अब बात कोई वो कब माने।
माना कि तू होड़ में उतरा है,
दिल में तेरे कुछ सपने होंगे,
जाल बेबसी का बिछा दिया,
शिकार तेरे पर अपने होंगे।
लगता है धरती छोटी है,
अंतरिक्ष की जुस्तुजू कर बैठे,
रॉकेट प्रक्षेपण करते-करते,
हम लुटाकर कई शहर बैठे।
कुदरत ने हमको समझाया,
आदमी भला समझा ही नहीं,
छाई है कैसी ख़ुमारी,
कि नशा अभी तक उतरा ही नहीं।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर