शीतल शैलेन्द्र 'देवयानी' - इन्दौर (मध्यप्रदेश)
सैनिक - कविता - शीतल शैलेन्द्र 'देवयानी'
बुधवार, दिसंबर 15, 2021
तीन रंगों में लिपटा सम्मान
मिला मुझे शहादत पे,
तिरंगे का सम्मान कफ़न
जो मिला देश की इबादत पे।
जब सुना संदेश शहीदी
थम गया स्वर पिता का,
थक कर स्वर विहिन कंठ था
आज जन्म देने वाली मेरी माता का।
सूनी मांग लिए
रास्ता देख रही थी मेरी विधवा,
व्याकुल निरीह भूख के बीच
बच्चों का स्वर भी मौन हुआ।
बीच-बीच में भुख से
स्वर रुदन के फूट पड़ते,
जब पेट रूपी भट्टी में
अन्न रूपी कोयले नहीं पढ़ते।
क्या यही अंत
एक गैरतमंद शहीद का है,
या आरंभ किसी
नई सी कहानी का हुआ है।
जो कभी देश की हर चुनौती पर
अपना फ़र्ज़ निभाते थे,
बन चट्टान खड़े रहते
ना पैर कभी भी डगमगाते थे।
तभी तो सवा सौ करोड़ भाई बहन मेरे
चैन की नींद सो पाते थे,
आज थक कर सो रहा हूँ मैं
बरसों बाद चैन की नींद तिरंगे में।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर