डॉ॰ सहाना प्रसाद - बेंगलुरु (कर्नाटक)
ज़िंदगी - कविता - डॉ॰ सहाना प्रसाद
बुधवार, दिसंबर 15, 2021
अजीब है यह ज़िंदगी
बचपन गुज़र गया,
जवानी बीती,
बुढ़ापा आ गया
पर समझ नही आया।
कैसे संभाले दूसरो को,
कैसे संभाले ख़ुद को,
जब सोचा हो गए सयाने,
निभा पाएँगे सब कुछ
तब लगा एक और धक्का।
उफ, कैसे है इसकी चाल
चलते चलते क़दम
डगमगा जाते है
जब सोचा की संभल गए,
फिर फिसल जाते है।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos