आशीष कुमार - रोहतास (बिहार)
अयोध्या की दीवाली - कविता - आशीष कुमार
गुरुवार, नवंबर 04, 2021
चौदह वर्षों बाद
हो रहा आगमन,
राम लक्ष्मण संग
जानकी का होगा अभिनंदन।
सज रही अनुपम
अयोध्या नगरी,
जैसे सजती कोई
अप्सरा सुंदरी।
भव्य साज-सज्जा
रंग रोगन से परिपूर्ण,
फीकी पड़ी इंद्रपुरी अमरावती
अयोध्या हुई अर्थ पूर्ण।
अंदर बाहर और
आंगन सहित द्वार पर
बना दी बालाओं ने
रंगोलियां शुभ अवसर पर।
कार्तिक मास है
रात्रि अमावस्या की,
घड़ी समाप्त हो रही
वर्षों की तपस्या की।
सुदूर आकाश मार्ग से
उतरा पुष्पक विमान,
धन्य धन्य हुई अयोध्या नगरी
पधारे हैं भगवान।
दर्शन की अभिलाषा में
बिछे हैं नयन,
हाथ में पुष्प थाल
मन में श्रद्धा सुमन।
घर-द्वार आँगन
कुटिया महल अट्टालिकाएँ,
झिलमिल झिलमिल जगमग जगमग
अयोध्यावासी घी के दीप जलाएँ।
दीप की लड़ियाँ चहुँओर
संदेश अंधकार से प्रकाश की ओर,
दीपावली पर्व मनाते तभी से
प्रतिवर्ष श्रद्धा भक्ति से हो भाव विभोर।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर