अशोक बाबू माहौर - मुरैना (मध्यप्रदेश)
पहन लिए नए-नवेले कपड़े फिर से - कविता - अशोक बाबू माहौर
सोमवार, अक्तूबर 04, 2021
और ये पेड़ों की
हरी भरी पत्तियाँ झूमने लगीं
बाग बग़ीचे
फूल अनेक रंग बिरंगे
महक उठे
भँवरे तितलियाँ मँडराने लगे,
गाने लगीं हरित घास
नए पुराने गीत,
मंद हौले-हौले लहराती मस्तमौला सी
बनठन कर।
मानो साथ अपने बयार भी
लाकर बारिश की बूँदें तनिक
नहला रही हो छोटे बड़े पेड़ों को,
धीरे से, माटी को सुगन्धित बनाकर
फैला रही हो
अनन्त मनमोहक ख़ुशबू
जहाँ-तहाँ
कोसों दूर
और वातावरण में।
मुझे लग रहा है
आई है ऋतु नई
या पहन लिए कपड़े
वसंत ने
नए-नवेले फिर से।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos