अंकुर सिंह - चंदवक, जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
पंद्रह अगस्त - कविता - अंकुर सिंह
रविवार, अगस्त 15, 2021
पंद्रह अगस्त सैंतालीस को,
कैलेंडर दिवस था शुक्रवार।
मिली इस दिन हमें आज़ादी,
खुला अपने सपनों का द्वार।।
आज़ादी के साथ देश ने,
बँटवारे का दर्द भी झेला।
आज़ादी ख़ातिर गोरों ने,
ख़ून की होली हमसे खेला।।
आज़ादी की चाहत दिल में,
सत्तावन में दहक उठी थी।
कोलकत्ता के बैरकपुर में,
मंगल की गोली बोली थी।।
उन्नीस सौ सैंतालीस के पहले,
अपनी भी बड़ी लाचारी थी।
ब्रिटिश सरकार ज़ुल्म ढहाती,
फिरंगी सरकार दुष्टाचारी थी।।
सत्ताइस फ़रवरी इकतीस को,
आज़ाद ने ख़ुद पर पिस्टल ताना।
पच्चीस साल का नव-युवक,
आज़ादी का था दीवाना।।
उन्नीस सौ उन्तीस में
पूर्ण स्वराज्य की माँग किया।
अगस्त बयालीस में गांधी ने,
'भारत-छोड़ो' का एलान किया।।
कई शहादत के बाद हमने,
आज तिरंगा लहराया।
नमन वीरों की क़ुर्बानी पर,
जिससे देश आज़ादी पाया।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर