डॉ. ममता पंकज - लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
बादल - कविता - डॉ. ममता पंकज
शनिवार, जुलाई 10, 2021
वो देखो दूर गगन में
बादलों के अंक में,
प्रेम पनप रहा है।
गरजता हुआ मिलन
ये प्रणय निवेदन,
गहरा झाँक रहा है।
ऐनक जैसा आवरण
देख रहा लावण्य,
साथ विचर रहा है।
कहीं ये बरस न जाए
अद्भूत जोड़ी भाए,
कैसा सँवर रहा है?
पूछो तो इन बावलों से
नेह-बूँद प्यालों से
कहाँ भटक रहा है?
मिलन की गहरी बातें
कहने में कटती रातें,
दिन में शरमा रहा है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर