अवनीत कौर "दीपाली सोढ़ी" - गुवाहाटी (असम)
अहसास - कविता - अवनीत कौर "दीपाली सोढ़ी"
शुक्रवार, जुलाई 09, 2021
जब से तू आया है मेरी ज़िंदगी में,
ज़िंदगी में अहसासों को
आगे बढ़ाया तुमने।
अहसास हुआ ज़िम्मेदारी का,
बिन डोर उड़ रही थी
यह ज़िंदगी की पतंग,
तूने आकर इसे आसमान दिया,
एक नए रिश्ते का नाम दिया मुझे।
अहसास दिलाया मुझे
जो अहसास हर औरत चाहती है,
मेरी अधूरी ज़िंदगी को पूरा किया तूने।
जब तुझे देखा भी नहीं था
तब भी तुझे महसूस करती थी मैं,
जब तुझे जाना भी नहीं था
तब भी तेरे अच्छे बुरे का
ख़्याल रखती थी मैं।
तेरी पसंद नापसंद को
तुझे पाने से पहले जान चुकी थी मैं,
तुझे अपनी जान से भी ज़्यादा
अपने अंदर समेट रखा था।
वात्सल्य सुख का अनुभव कर रही थी,
तेरी धड़कनों को महसूस करती थी मैं।
मेरी साँसों को मैंने
तेरी साँसों के साथ मिला लिया था,
मैं घबरा जाती थी तेरी
हल्की सी आहट से,
मुझे लगता तू मेरे अंदर
भगवान के आशीर्वाद की तरह है।
जब मैंने तुझे आशीर्वाद के रूप में
स्पर्श किया,
मुझे दुनिया का हर दर्द भरा
स्पर्श भूल गया।
मेरे हाथों में जब तू आया,
मैं क्या महसूस कर रही थी
मेरे लिए शब्दों में
बयान करना नामुमकिन है।
मुझे अपने ऊपर बहुत गर्व हो रहा था,
मैं अपने आप को बहुत
बड़ा महसूस कर रही थी,
मैं एक-एक पल बस
तुझे ही देखना चाह रही थी,
एक पल भी पलकों को
नहीं झपकना चाहती थी।
तुझे देखने का सुख भरा अहसास,
मैं पल भर भी खोना नहीं चाहती थी।
बेहद थकान, तेरी छोटी सी मुस्कुराहट
से मेरे अंदर ताज़गी भर देती,
तेरी हर छोटी सी तकलीफ़
मुझे रुला देती,
तेरे चेहरे पर आई कोई भी परेशानी
मेरे चेहरे पर झलक जाती है।
तुझे रोता देखना मुझे तड़पा जाता,
मेरा मन तब तक तड़पता
जब तक तेरी ख़ुशी को तुझे देकर
मैं तुझे ख़ुश होता हुआ देखना लूँ।
मैं तुझे दुनिया की उस मुक़ाम पर देखना चाहती हूँ,
जहाँ पर लोग तुझे आशीर्वाद दे,
तुझे प्यार और सम्मान दें।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर