हालात - कविता - नृपेंद्र शर्मा "सागर"

गुम हूँ मगर मैं खोया नहीं हूँ,
कई रातों से मैं सोया नहीं हूँ।
सूखे नहीं आँसू मेरी आँखों के,
मर्द हूँ इसलिए मैं रोया नहीं हूँ।।

आज बदले हैं हालात सभी के,
भुखमरी और लाचारी बढ़ी है।
परेशान मैं भी हूँ इस समय में,
आँसू किसी को दिखाया नहीं हूँ।।

बह रही है पीड़ा मेरे अंतर्मन में,
लावा से ज़्यादा तपिस लिए।
मैंने छिपाए हैं जो आँसू अपने,
अंदर बहने से रोक पाया नहीं हूँ।।

चारों तरफ़ भय का माहौल है,
लोग चिंतित हैं भविष्य के लिए।
चिंता मुझे भी है मेरे परिवार की,
उन्हें तंग हालात बताया नहीं हूँ।।

क्या करूँ कैसे करूँ मजबूरी है,
लोगों की छिन गई मज़दूरी है।
काम मेरा भी कुछ चलता नहीं,
मध्यवर्गीय हूँ तो जताया नहीं है।।

नृपेंद्र शर्मा "सागर" - मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos