समय सिंह जौल - दिल्ली
मेरी कविता - कविता - समय सिंह जौल
मंगलवार, मई 11, 2021
मेरी कविता स्वअनुभूति है,
सहानुभूति नहीं।
यथार्थपरक है,
मनोरंजनपरक नही।
मेरी कविता झकझोरती,
झूठी झूमती नही।
सच्ची वास्तविक है,
कोरी काल्पनिक नही।
वंचित पीड़िता,
नायक नायिका नहीं।
मेरी कविता संवैधानिक है,
केवल नैतिक नही।
इज़्ज़त अस्मिता है,
बनावटी वेदना नहीं।
बदलाव है,
सहलाब नही।
मेरी कविता यथा विकृति है,
चित्रण प्रकृति नहीं।
जीवन में व्यतीत है,
कल्पना अतीत नहीं।
आक्रोशित है।
संकुचित नहीं।
मेरी कविता उठाती प्रश्न है,
कल्पनाओं की उलझन नही।
व्यथा की बगावत है।
कोरी कहावत नहीं।
क्रूर क्रंदन है,
महिमामंडन नहीं।
मेरी कविता सँजोई संपत्ति है,
संस्कृति नहीं।
ग़रीब की गरिमा है,
महाराज की महिमा नहीं।
बच्चों की बिखलाहत है,
चिड़ियों की चहचहाहट नहीं।।
मेरी कविता धरातल पर खड़ी है,
'जहाँ न पहुँचे रवि' नहीं।
चेहरों की झुर्रियाँ है,
फूलों की बहार नहीं।
ग़रीब की बस्ती है,
मौज मस्ती नहीं।
मेरी कविता खलनायक है,
नायक नहीं।
भूख जूठन है,
पकवान नहीं।
ख़ास है,
हास्य नहीं।
प्रेम प्यार है
इक़रार नहीं।
मेरी कविता भयावह है,
ताल लय नहीं।
समय की माँग है
स्वाँग नही।
मेरी कविता प्रगतिवादी है,
छायावादी नहीं।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर