विनय "विनम्र" - चन्दौली (उत्तर प्रदेश)
अतीत का अंश - कविता - विनय "विनम्र"
गुरुवार, अप्रैल 22, 2021
कल कोई बचपन मरा है
तब खडा है आदमी,
वक़्त के अहसान में
ज़िंदा पड़ा ये आदमी।
क़ब्रे मंज़िलें की फ़क़त
निर्माण की भट्टी में तप,
किस सिलसिले की फ़िक्र में
किसने गढा ये आदमी।
दर्द, सोहरत आँसुओं के
बारिशों में भींगता,
सदियों से लेकर अब तलक
क्यों चलता रहा ये आदमी?
धर्म का ओढे कफ़न
और कर्म की चादर लिये,
जज़्बात की इन आँधियों में
ढलता रहा ये आदमी।
सत्य की इसे फ़िक्र है
पर झूठ की इसको ज़रुरत,
पेट की भीषण तपन में
जलता रहा ये आदमी।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर