संजय राजभर "समित" - वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
प्रकृति संरक्षण - गीत - संजय राजभर "समित"
शनिवार, अप्रैल 03, 2021
सुन बदरा रे!
हैं विकल जीव सारे,
शिथिल सब थके हारे।
तप्त हलक अधरा रे !
सुन बदरा रे!
सूखे ताल-तलैया,
अब कौन ले बलैया?
है लू का पहरा रे!
सुन बदरा रे!
लोभी मानव रोया,
नाहक में ही खोया।
अंध मूक बहरा रे!
सुन बदरा रे!
ठहर जा नादान हम,
लज्जित हैं आँखें नम।
घाव लगा गहरा रे!
सुन बदरा रे!
सुन बदरा रे!
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos