अंकुर सिंह - चंदवक, जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
हे मतदाता - कविता - अंकुर सिंह
शनिवार, अप्रैल 03, 2021
हे मतदाता!, हे राष्ट्रनिर्माता!
दारू मुर्गे पर ना बिक जाना।
प्रत्याशी को समझ परख कर,
मतदान ज़रूर तुम कर आना।।
लोकतंत्र के तुम हो आधार,
वोट तुम्हारे विकास सूत्रधार।
जाति धर्म से ऊपर उठ कर,
मतदान ज़रूर तुम कर आना।।
हे भाग्य विधाता!, हे मतदाता!
अबकी फिर चूक ना जाना।
लोभ भय में ना फँसकर तुम,
ईमानदार प्रत्याशी चुनकर लाना।।
हे मतदाता तुम भी,
अपनी ताकत को पहचानो।
नेता तुम्हारा पढ़ा लिखा हो,
ऐसा अबकी तुम चुन डालो।।
हे मतदाता!, हे राष्ट्रनिर्माता!
तुम्हारा मत है बड़ा अनमोल।
दारू, मुर्गे के लालच में,
अबकी ना दो इसे फिर तोल।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर