जीवन का आधार दस कौशल - गीत - प्रशांत अवस्थी

जीवन का आधार दस कौशल जीवन का आधार।
सफल करेंगे इस जीवन को,
आओ इन्हें अपनाओ।
जीवन का आधार दस कौशल जीवन का आधार।

हम शिक्षा की राह चलेंगे।
जीवन कौशल सभी पढ़ेंगे।
पढ़कर सबको सिखाने का 
है अभियान चलाया।
जीवन का आधार दस कौशल जीवन का आधार।

प्रथम कौशल स्वजागरूकता
पारस्परिक संबंध कौशल दूसरा
संप्रेषण कौशल जीवन में 
सभी सुखों को लाता।
जीवन का आधार दस कौशल जीवन का आधार।

चौथा भाव प्रबंधन कर लो।
पंचम समानुभूति को धर लो।
और छठा है तनाव प्रबंधन,
सप्तम सरल समस्या।
जीवन का आधार दस कौशल जीवन का आधार।

अष्टम सीखो निर्णय लेना।
समालोचना कौशल नौवा।
है दसवाँ सृजनात्मक चिंतन,
तुम को सफल बनाता।
जीवन का आधार दस कौशल जीवन का आधार।

जीवन में इनको अपना ले,
मानव जो चाहे सो पा ले।
मन प्रशांत से जो अपनाया,
उसने सब कुछ पाया।
जीवन का आधार दस कौशल जीवन का आधार।

प्रशांत अवस्थी - औरैया (उत्तर प्रदेश)

साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos