पुनेश समदर्शी - मारहरा, एटा (उत्तर प्रदेश)
दोस्ती - कविता - पुनेश समदर्शी
सोमवार, मार्च 15, 2021
है दोस्ती ही जो सिखाती है, मुसीबत में साथ देना,
दौड़कर गिरते हुए साथी के, हाथ में हाथ देना।
जब कभी मुसीबत में, मैं उदास होता हूँ,
अपने दोस्तों के, मैं पास होता हूँ।
पल भर में जान लेते हैं, उदासी का कारण,
कुछ नहीं यार, कहकर उन्हें विश्वास देता हूँ।
टूटता है मेरा हौंसला, जब कभी,
पास आ जाते हैं दोस्त, सब तभी।
हारता क्यों है? फिर प्रयास कर,
हम साथ हैं तेरे, विश्वास कर।
ज़िंदगी की मुसीबतों से, जो तू हार जाएगा,
सारी मित्रमंडली से, लगता है मार खाएगा।
है दोस्ती ही, जो मुझे टूटने नहीं देती,
परिस्थितियों को मेरी ज़िंदगी, लूटने नहीं देती।
अथाह सागर ये दोस्ती, चंद पंक्तियों में बताऊँ कैसे?
कभी हँसाते, रिझाते तो खिझाते हैं मुझे, बताऊँ कैसे?
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर