सुषमा दीक्षित शुक्ला - राजाजीपुरम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
बसंत एक नज़रिए अनेक - लेख - सुषमा दीक्षित शुक्ला
गुरुवार, फ़रवरी 18, 2021
बसंत का नाम आते ही ज़ेहन में उभरते हैं बसन्त ऋतु के कई चेहरे कई रंग, बस निर्भर करता है लोगों का अलग अलग नज़रिए से मधुमास को आत्मसात करना। यूँ तो बसंत एक सुहानी ऋतु है जिसमें सर्दी की मंदिम शीतलता और ग्रीष्म की सुगबुगाहट का प्राकृतिक संगम है। जब जाड़ों के कंपन से मुक्ति और ग्रीष्म की मंदिम सी गुनगुनाहट का बेसब्री से इंतजार हो, तो यूँ कहें कि बसंत का आग़ाज़ है। नन्हे-मुन्ने, बुजुर्गों और ग़रीबों को बसंत कष्टदायक ठिठुरन से मुक्ति-दायक एवं प्राणदायिनी सी होती है बसंत ऋतु।
बसन्त ऋतु एक प्रेरणा है। बसंत को अंगीकार करना, बसंत को स्वीकार करना, बसंत को किस दृष्टिकोण से आत्मसात करना यह तो व्यक्ति व्यक्ति पर निर्भर करता है।
मेरी एक रचना का शीर्षक है, पतझड़ ही मधुमास बुलाए, इस छोटी सी पंक्ति में बसंत को एक नवीन शुरुआत का द्योतक सिद्ध किया गया है। इसके गहन अर्थ में जाया जाए तो श्रीमद्भगवद्गीता का सारांश भी, बसंत का सूक्ष्म रूप दर्शाता है। परिवर्तन ही संसार का नियम है, यह वाक्य ही तो है बसंत का पर्याय, जीवन से हताश एवं निराशा वादी विचारधारा के व्यक्तियों के लिए एक सुंदर सुगम प्रेरणा है ऋतुराज का अस्तित्व। क्योंकि जीवन में दुःखों का आगमन और पलायन बसंत का सटीक प्रारूप है। पतझड़ भी एक स्वाभाविक प्राकृतिक प्रक्रिया है, और बसंत भी, बस इसी नज़रिए से जीवन को देखने वाले अँधेरों में डूबने से बच जाते हैं और उजालों को तलाशने का प्रयत्न करते हैं।
विद्या, ज्ञान एवं कला की देवी सरस्वती माँ के पूजन के साथ प्रारंभ होता है ऋतुराज बसंत का स्वागत, ऋतुओं में सर्वश्रेष्ठता धारक मधुमास को ऋतुराज कहा जाना, इसके तमाम प्राकृतिक, आध्यात्मिक, व्यवहारिक एवं वैज्ञानिक कारणों से ही है।
पहले के लोग अपने बच्चों का विद्या आरंभ कराने के लिए इस ऋतु की शुरुआत के पवित्र दिन बसंत पंचमी को ही चयन करते थे। क्योंकि वह दिन सरस्वती माता की अर्चना पूजा का दिन भी मनोनीत है परंतु अब ऐसा कम ही दिखता है। हाँ आजकल भी भारतीय विद्यालयों एवं सांस्कृतिक सदनों में सरस्वती माता को माल्यार्पण एवं पूजन अनिवार्य रूप से बसंत पंचमी के दिन किया जाता है।
प्रेमी जन के लिए बसंत ऋतु का अपना अलग खासा महत्व रहा है। प्रेम के दोनों पक्ष संयोग, वियोग में इसका अस्तित्व अलग ही मायने रखता है। इसे मिलन ऋतु भी मानते हैं।
पाश्चात्य देशों में इस ऋतु में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है और अपने भारतीय समाज में पूरा बसंत ही मिलन ऋतु का प्रतीक है। दुश्मनों की दुश्मनी भुला देने वाली, गले लगाने वाली होली भी वसंत ऋतु का ही तो एक हिस्सा है, जो नफ़रत को भुलाकर सिर्फ़ प्यार को गले लगाना सिखाती है। तभी तो इसे मिलन की ऋतु, प्यार की ऋतु वगैरा वगैरा कहते आए है।
हालांकि इसके कुछ वैज्ञानिक कारण भी है जो पूरी तरह से प्रायोगिक हैं। प्रेम का दूसरा पक्ष वियोग, प्रेमी जनों के सुकोमल हृदय मे, मन मंदिर मे, स्मृतियों एवं कल्पनाओं के सुंदर ख़्वाब सा रहता है, और एक सुखद मिलन का मीठा दर्द भरा इंतज़ार करवाता है।
मधुमास अपने दामन मे प्रेम का अनूठा संदेश लेकर अवतरित होता है, तभी तो लोग इसे ऋतुराज कहते हैं।ऋतुराज खेतों में लहलहाती पीली सरसों के फूल, सर्दी की ठिठुरन से उभरा खुला आसमान, पतंगों की टोली से ऐसे शोभायमान रहता है जैसे की हर तरफ़ अब मिलन ही मिलन है, समृद्धि है, खुशियाँ हैं। देखो! है न ये मधुमास जीवन का प्रेरक, परिवर्तन का द्योतक।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर