डॉ. ममता बनर्जी "मंजरी" - गिरिडीह (झारखण्ड)
बोलती दीवार - कविता - डॉ. ममता बनर्जी "मंजरी"
मंगलवार, फ़रवरी 23, 2021
यह रहा मेरा १० बाई १० का कमरा।
कमरे के सीलन भरी दीवारों पर
उभरी है छोटी-छोटी आकृतियाँ,
मैं नित देखती हूँ आकृतियों को,
आज भी देख रही हूँ।
मेरे ठीक सामने की दीवार पर
उभरी है आकृति एक दोपाये की,
कुछ ही दूरी पर सुलग रही है लकड़ियाँ।
एक चौपाया तेजी से भाग रहा है,
और
उसके पीछे एक भाला,
मानो शुन्य में तना हुआ हो।
पल भर में मैं दीवार पर टाँग देती हूँ,
प्रागैतिहासिक काल का कैलेण्डर ।
अब मैं नज़र टिकाती हूँ
मेरी दाहिनी ओर की दीवार पर।
एक आकृति उभरी है,
बांग्ला भाषा के 'भ' अक्षर का,
चंद बन्दूकों की आकृतियाँ भी,
इधर-उधर भागते लोग दीख रहे हैं।
क्या हो रहा है वहाँ?
शायद भाषा की लड़ाई!
याद आया...
ऐसी ही लड़ाई छीड़ी थी बांग्लादेश में।
और एक गोल घेरा लगा देती हूँ,
दीवार पर लगी कैलेण्डर की
फरवरी माह के २१ वीं तिथि पर।
अब मैं देखती हूँ,
अपनी बायीं ओर की दीवार को।
उभरी है एक आकृति दिल की,
कोई लम्बा सा कद वाला शख्स,
मानो...
पकड़ना चाह रहा हो दिल को।
कौन हो सकता है यह?
कद से राज कपूर तो नहीं लगते!
मजनूँ भी नहीं...
राधा का श्याम तो बिल्कुल नहीं,
तब जरूर अमिताभ होंगे!
बेशक...
दीवार में अमिताभ ही तो थे।
मगर....
उनके पास माँ क्यों नहीं है?
शायद इस वक़्त...
माँ उनके दिल में है,
माँ सबके दिल में रहती है।
हमारे देश के दिल में भी,
दिल्ली, हमारा देश का दिल।
सोचती हूँ....
दिल्ली में माँ कैसी होगी?
दिखने लगती है आँखों के सामने,
हजारों माँ रूपी दामिनियां,
और फिर...
एक घेरा फिर लग जाता है,
दिसम्बर माह की १६ वीं तिथि पर।
मैं गुस्से से तमतमा उठती हूँ,
मेरे सामने रखी हुई पानी का गिलास उठाकर
दीवार पर पटकती हूँ।
पानी के छीटें सीलन भरी दीवार पर पड़ कर,
कोई और कहानी रच लेती
इससे पहले मैं...
१० बाई १० के कमरे से बाहर निकल आती हूँ।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर