अविनाश ब्यौहार - जबलपुर (मध्य प्रदेश)
ई मेल - नवगीत - अविनाश ब्यौहार
सोमवार, जनवरी 04, 2021
सुख-दुख हो गए मानो
धूप-छाँव का खेल।
दिन मुसाफ़िर से
आते और जाते हैं।
किसी परिचित से
हम खड़े बतियाते हैं।।
स्टेशन हम पहुँचे थे
तभी छूट गई रेल।
आँखों के सपने
हैं महँगाई भत्ता।
बदमाश ने तोड़ा
मुमाखी का छत्ता।।
मन को न मिल जाए कहीं
कष्ट का ई मेल।
खून-खराबा ज्यों कि
चीता करे शिकार।
शहर न पसीजा सुन
दुख की चीख-पुकार।
अपराध खुला घूमता
निरपराध को जेल।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर