विजय गोदारा गांधी - भादरा (राजस्थान)
क्योंकि वो एक लड़की थी - कविता - विजय गोदारा गांधी
गुरुवार, जनवरी 21, 2021
वो जन्म से पहले ही मार दी गई,
क्योंकि वो एक लड़की थी।
ज़िंदगी जीने की तमन्ना उसकी भी बहुत थी,
मगर किसी ने उसे जिंदगी दी ही नही।
पढ़-लिखकर समाज-देश की सेवा करना उसका भी सपना था,
जो किसी ने सच होने ही न दिया।
बड़े होकर वह भी लक्ष्मीबाई-मदर टेरेसा बनना चाहती थी,
मगर किसी ने उसे बड़ा होने ही न दिया।
वह भी सुभाष-भगतसिंह जैसे बेटों को जन्म देना चाहती थी,
मगर वह क्या करती
जब किसी ने स्वयं उसका ही जन्म होने न दिया।
क्योंकि वह एक लड़की जो थी।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर