सुषमा दीक्षित शुक्ला - राजाजीपुरम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
मुख्य पृष्ठ
इश्क़
गीत
प्यार
महफ़िल
मोहब्बत
याद
शाम
शाम उतर आयी है दिल में - गीत - सुषमा दीक्षित शुक्ला
शाम उतर आयी है दिल में - गीत - सुषमा दीक्षित शुक्ला
मंगलवार, जनवरी 05, 2021
शाम उतर आई है दिल में,
यादों की सुंदर महफ़िल में।
कभी सताती कभी हँसाती,
बातें उनकी दिल ही दिल में।
सजधज साथ घूमती उनके,
यादों की ब्यूटीफुल हिल में।
शाम उतर आयी है दिल में,
यादों की सुंदर महफ़िल में।
यादें भी अब गले मिली हैं,
जैसे नदी मिले साहिल में।
शाम उतर आई है दिल में,
यादों की सुंदर महफ़िल में।
कभी सताती कभी हँसाती,
बातें उनके दिल ही दिल में।
सपनों की घाटी में मिलती,
बेचैनी से लेकर दिल में।
कभी रूठते कभी मनाती,
मैं साजन को दिल ही दिल में।
शाम उतर आई है दिल में।
यादों की सुंदर महफ़िल में।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos