सन्तोष ताकर "खाखी" - जयपुर (राजस्थान)
कब तक - कविता - सन्तोष ताकर "खाखी"
बुधवार, दिसंबर 09, 2020
यूँ चेहरा छुपाकर रहे हमसे
तो कब तक जीयेंगे,
यूँही शर्माते रहे तो
बात कब करेंगे।
बीत गए कुछ पल यूँही,
हमारे ना मिलने से भी,
कब तक ये पल ठहर जाएंगे।
कुछ तुम कहो, कुछ कहे हम,
हम ही हम मुस्कुराए तो
कब तक जी भर साथ निभाएंगे।
याद आते बहुत हों,
ये हम ही हम ज़िक्र करे तो
कब तक ऐसे मिल पाएंगे।
ये प्यास कह लो,
या कह लो जज़्बात,
आप ना समझोगे तो
कब तक यूँही जलते रहेंगे।
मेरा हँसना मेरा रोना
ये रूह के एहसास,
सब एक तरफा रहा तो
कब तक निभा पाएंगे।
चार विचार मित्रता पर
यार जो करते हैं तुमसे,
गर तुमने ही धरा नहीं,
कब तक विश्वास दिलाएंगे।
इंतज़ार बेपनाह मोहब्बत का,
दिल में छुपाए आग,
गर हम मर गए तो
कब तक ये समझ पाएंगे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर