राम प्रसाद आर्य - जनपद, चम्पावत (उत्तराखण्ड)
ये कैसा अपनापन है - कविता - राम प्रसाद आर्य
शनिवार, नवंबर 28, 2020
कौन कहता है कि, बेटी तो पराया धन है?
पूछो उससे कि तेरा, ये कैसा अपनापन है।।
पूछो उससे कि....
अपनी जनी को ही तू पराया कैसे कहता है?
क्या उसके तन लहू किसी और का ही बहता है?
ब्याहते ही उसे, क्यों मन में ये परिवर्तन है?
पूछो उससे कि तेरा ये कैसा अपनापन है।।
कौन कहा है कि....।।
जना तूने ही जिसे, पाला, व खुद पढाया है।
बचपन से साध रही जैसे कि परछया है।
यौवन आते ही कडुवाहट क्यों बस गयी मन है?
पूछो उससे कि तेरा कैसा ये अपनापन है।।
कौन कहता है कि....।।
वो भी बेटी ही तो है, जिसने तुझ बेटे को जना।
जिसका पय पीके, आज तू पुनः है बाप बना।
फि क्यों बेटी लगे न तुझको कि अपना धन है?
पूछो उससे कि तेरा ये कैसा अपनापन है।।
कौन कहता है कि....।।
मरेगा गर, न कोई बेटा साथ आयेगा।
रोयेगा, रस्म भर जग की महज निभायेगा।
तो फिर क्यों फर्क बेटा, बेटी में तेरे मन है?
पूछो उससे कि तेरा ये कैसा अपनापन है।।
कौन कहता है कि....।।
बेटी तो ब्याह कर भी प्यार तुझे करती है।
वो तेरी आन के लिए ही जीती-मरती है।
फिर क्यों लगता न तेरे दिल की वो कोई धड़कन है?
पूछो उससे कि तेरा ये कैसा अपनापन है।।
कौन कहता है कि बेटी तो पराया धन है?
पूछो उससे कि तेरा ये कैसा अपनापन है।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर