कानाराम पारीक "कल्याण" - साँचौर, जालोर (राजस्थान)
यही मेरी तमन्ना है - कविता - कानाराम पारीक "कल्याण"
सोमवार, नवंबर 30, 2020
चाँद चकोर ज्यूँ ,
एकटक देखा करूँ ,
अपलक होकर ।
लुकछिप रहूँ ,
मैं सुबह शाम ,
आँखें बार-बार धोकर ।
माथे पर गोले-सी बिंदियाँ,
कजरारे नयन-तीर ,
वार से घायल होकर ।
गुलाब-सा हसीन चेहरा ,
बिजली-सी झलक पाऊँ ,
खिड़की जब खोलकर ।
तेरी मंद मुस्कान ,
गाल पर काला तिल ,
और नज़रों में उलझन हो ।
मोरनी-सी गर्दन ,
हिरनी-सी चलन ,
आँखों में अलहड़पन हो ।
नाज़ुक अंग-अदाओं से ,
प्यार-भरा इज़हार हो ,
मेरे रोम-रोम में झनझना हो ।
मैं तेरा और तूँ मेरी ,
एक प्रेम की दिवानगी हो ,
बस, यहीं मेरी तमन्ना है ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर