पुनेश समदर्शी - मारहरा, एटा (उत्तर प्रदेश)
रुक ना जाना तू कहीं हार के - कविता - पुनेश समदर्शी
शनिवार, नवंबर 21, 2020
जीतता चल राह के हर दंश को तू मारके,
रुक ना जाना तू कहीं हार के।
तेरी मंजिल तुझमें है ये तू जान ले,
वीर तुझसा नहीं है जहाँ में खुद को पहचान ले।
जिंदगी की मुसीबतों से जो तू हार जायेगा,
वीर नहीं तू कायर कहलायेगा।
बाधाएं आयेंगी राह में जरूर पर उनसे न तुझे डरना होगा,
परिश्रम ही है सफलता की चाबी डटकर तुझे सामना करना होगा।
गैर भी होंगे तेरे अपने जो तू सफल होगा,
अपने भी न होंगे तेरे अपने जो तू विफल होगा।
होता है चमत्कार को नमस्कार सदा ये तू जान ले,
खास है इस जहाँ में खुद को तू पहचान ले।
सींचता चल जीवन वृक्ष को बचाकर हर खरपतवार से,
रुक ना जाना तू कहीं हार के।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर