सन्तोष ताकर "खाखी" - जयपुर (राजस्थान)
राजनीतिक पेच - कविता - सन्तोष ताकर "खाखी"
शुक्रवार, नवंबर 20, 2020
मासूमों के खून से रंगे,
बेनकाब चेहरे से दाग बड़े गहरे होते हैं।
राजपुरूष चुनावो के बाद अक्सर
बेईनामी की खुली किताब होते हैं।
सता व कुर्सी दिलों-दिमाग में होते हैं,
जब खुलेआम विकास के वादे होते हैं।
मोह तिलिस्म के हटते है नहीं कभी उनसे,
जो प्रगति के गीत गाते हैं।
वादे सारे झूठे निकलते हैं जहां अक्सर
भूख से बिलखते नवजात होते हैं।
धर्म-अधर्म की बाते खूब है दिखती,
जब देश के नौजवान बेरोजगार होते हैं।
बिल्डर होते देखे खड़े जमीनों पर,
जब देश के किसान जिंदा जल रहे होते हैं।
बड़े खूनी दंगे होते देखे राजनीति में,
जब तिरंगे में लिपटे शहीद होते हैं।
इन चुपड़ी बातों से ही सिहांसन में
अयोग्य व्यक्ति शासन कर रहे होते हैं।
शराफत छुपाई जा नहीं सकती,
ये ही चापलूस खूब तरक्की कर रहे होते हैं।
हुकूमत की कुर्सी पर अनपढ़ रहे,
पढ़े-लिखें मजदूरी, खेतिहर, दिहाड़ी पर होते हैं।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर