ममता शर्मा "अंचल" - अलवर (राजस्थान)
मुहब्बत सिखा गया - ग़ज़ल - ममता शर्मा "अंचल"
शुक्रवार, नवंबर 20, 2020
लो देखते ही देखते नशा -सा छा गया
अनजान कोई आज मुहब्बत सिखा गया।
मायूसियों ने होंठ न खुलने दिए कभी
वो गीत बनके खुद को मगर गुनगुना गया।
अहसास की तपन में जिसे ढूँढते थे हम
भूला हुआ -सा मीत हमें याद आ गया।
वो पंखुड़ी गुलाब की रह -रहके कह रही
गुलफ़ाम बन के मीत मुकद्दर सजा गया।
उसके करम की बारिशें कुछ इस तरह हुई
सपना थी जिंदगी, वो हक़ीक़त बना गया।।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos