अरविन्द कालमा - साँचोर, जालोर (राजस्थान)
बाबा साहेब को भूल रहे तुम - कविता - अरविन्द कालमा
शुक्रवार, नवंबर 13, 2020
भारतीय संविधान हमने बेसिक पढ़ा है
जिसे डॉ.भीमराव अम्बेडकर ने गढ़ा है
उन्होंने दिए समानता और प्रेम के सन्देश
पथ पर उनके चल बहुजन आगे बढ़ा है।।
सीना तानकर गर्व से जय भीम कहेंगे
बहुजन अब गुलाम बनकर नहीं रहेंगे
सदियों से प्रताड़ित किया बहुजनों को
जुल्मियों के जुल्मों को अब नहीं सहेंगे।।
था नहीं पानी पीने का भी उन्हें अधिकार
समाज को उच्च कोटि लोग देते धिक्कार
उच्च शिक्षा प्राप्त की थी कोलम्बिया से
किया बाबा साहेब ने कलम से शिकार।।
सूर्य था अन्धकार में उजाला भरने वाला
निर्धनों को दिया भीम ने मुँह में निवाला
शोषित वर्ग को दिया समानता का हक
सुख त्यागकर थमा दिया अमृत प्याला।।
आजकल के युवा भीम को भूल रहे
मिटा उनको ही रहे जो उनके मूल रहे
जब-जब होता है उनपे अत्याचार तब
बार-बार ठोकर खाकर,चाट धूल रहे।।
कुछ महिलाएं भी भूल रही उनके उपकार
हिन्दू कोड बिल लाकर दिलाए अधिकार
भरण-पोषण, तलाक, पति की हैसियत के
हिसाब से खर्चे का दिलाया भीम ने अधिकार।।
क्यों भूल रहे तुम भीम के उपकार को
हक शिक्षा का दिया, सौंपा अधिकार को
आज भूल रहे तुम उस महापुरुष को क्यों?
जिसने ताउम्र मिटाया तुम्हारे अंधकार को।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर