डॉ. ममता बनर्जी "मंजरी" - गिरिडीह (झारखण्ड)
पुस्तक - दोहा छंद - डॉ. ममता बनर्जी "मंजरी"
सोमवार, नवंबर 23, 2020
पोथी पुस्तक मोल कर, पढ़े नहीं अब कोय।
कैसे इस संसार का, कहो सुमंगल होय।
लोग करें अब आप को, ई-बुक से सन्तुष्ट।
इस कारण माँ शारदे, हुई जगत से रुष्ट।।
मान लिया अब काल ही, हेतु बन गया एक।
जूझ रहे अज्ञान से, जनमानस अतिरेक।।
किन्तु सत्य से हम नहीं, मुँह सकते हैं मोड़।
पुस्तक से नाता बखुद, लोग दिए अब तोड़।
पुस्तक से होने लगे, लोग आजकल दूर।
पता नहीं क्यों हो गए, हालत से मजबूर।।
सज-धज कर बाजार में, पुस्तक जोहे बाट।
राह भूल कर हम सभी, जाते ई -बुक हाट।।
घर के कोने में रखी, पुस्तक, मन में रोय।
रो-रोकर हमसे कहे, पढ़ो हमें भी, कोय।।
पुस्तक मेले में कहाँ, पुस्तक पावे भाव।
रहा पुस्तकालय नहीं, विद्यार्थी का चाव।।
ऐसे-कैसे होयगा, विश्वपटल उजियार।
इसके खातिर हम करें, पहले इससे प्यार।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर