भागचन्द मीणा - बून्दी (राजस्थान)
मैं तुम्हारी जमीन हूँ - कविता - भागचन्द मीणा
मंगलवार, अक्तूबर 06, 2020
मैं तुम्हारी जमीन हूँ
तू चाहे मेरा अनाज खा और जीवन बसर कर
तू चाहे तो क्षणभंगुर दौलत कमा मुझे बेंच कर
तू चाहे इज्जत कर मातृभूमि समझ कर
तू चाहे दफ्न हो कर सुकून से आराम कर
मैं तुम्हारी जमीन हूँ
मुझे तबाह कर दे खरपतवार किटनाशक छिड़क कर
या मुझे बेहतर बना दे जैविक खाद देकर
में तेरी मां जैसी हूं मुझे अनमोल समझा कर
मुझसे अपने हर दुःख दर्दों को सांझा कर
मैं तुम्हारी जमीन हूँ
में सबकुछ दें सकतीं हूं तुम्हें तु तय तो कर
बस मुझसे कुछ लेने से पहले मेरे स्वास्थ्य का ख्याल कर
हम अपने हैं मुझे अपनों सा आबाद कर
ग़ैर फर्टीलाइजरों के बहकावे में ना बर्बाद कर
मैं तुम्हारी जमीन हूँ
मैं तुम्हारी जमीन हूँ
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos