कवि हृदय - कविता - विनय विश्वा

कवि "मन" को है संवेदनाएं बेधती
शर, शूल घाव बन कर है चुभती।

रो पड़ी है कलम उनकी धार में
कवि मन बोझिल हुई
भावनाओं के भार में।

रख दिया है "शब्द" हृदय की थाल में
बन ग‌ए है छंद इनके व्यग्र में।

करुण रस, कभी ओज रस
श्रृंगार है इनकी भाव में
चल रहे रसधार बन जन के प्राण में।

हो चुकी मन प्रस्फुटित विचार में
अब नहीं नर रुके संग्राम में।

धवल धार बन कर है मेघ बरसने लगी
सिक्त सिक्त धरा है फिर जीने लगी।

सिक्त सिक्त है धरा फिर जीने लगी।

विनय विश्वा - कैमूर, भभुआ (बिहार)

साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos