भागचन्द मीणा - बून्दी (राजस्थान)
कहीं-कहीं पे - कविता - भागचन्द मीणा
सोमवार, अक्तूबर 12, 2020
मन बैचेन हो उठता है अनजान कहीं पे।
सुकुन मानो गायब हो जाता है कहीं पे।
शायद किंकर्तव्यविमूढ़ हो जाता है मन
वक्त जैसे ठहर जाता है कहीं-कहीं पे।।
स्वीकार होता है हार जाना कहीं पे।
मददगार होता है हार जाना कहीं पे।
बहस के लिए पूरी दुनिया है तैयार
पर हार मान ली जाती है कहीं-कहीं पे।।
जहां निभाता है कोई रिश्ता कहीं पे।
मानो बस जाता है कोई अन्दर कहीं पे।
तेरे मेरे हिस्से की बात होती है जहां भी
डर लगता है दिलों दिमाग को वहींं पे।।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos