विनय विश्वा - कैमूर, भभुआ (बिहार)
चक्कर में - कविता - विनय विश्वा
सोमवार, अक्तूबर 19, 2020
क्यों पड़े हो चक्कर में
सब अपने है चक्कर में
कोई नहीं है टक्कर में
सब बदते है खद्दर में।
कोई कहता इसको डालो
कोई कहता उसको
सब सत्ता का खेल है भैया
जनता तुम जरा खिसको।
आओ भैया आओ बहना
आओ दद्दा तुम भी
तुम अपने कर्त्तव्य जानो
अधिकार जानो तुम भी।
भारत के हो भाग्य विधाता
जनता तुम ही त्राता
नई सोच हो सही दिशा हो
जन-जन की हो गाथा
भारत भाग्य विधाता!
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos