सुषमा दीक्षित शुक्ला - राजाजीपुरम, लखनऊ (उ०प्र०)
सावन पर्व है धरती के सिंगार का - लेख - सुषमा दीक्षित शुक्ला
रविवार, जुलाई 12, 2020
फुहारों के रूप में भक्ति और श्रृंगार मिश्रित अमृत बरसता है। इस महीने में सावन की फुहारें जीवन में नया रंग भर देती हैं।
चारों तरफ हरित श्रृंगार कुदरत का करिश्मा सा नजर आता है। भक्तों को अपने आराध्य भोलेनाथ का श्रृंगार करना सुहाता है ,तो नारियों को हरियाली तीज के अवसर पर सजना सवरना उनके सौंदर्य में चार चांद लगाता हुआ सावन श्रृंगार की सौगात लेकर आता है। इस बहाने सखियां सज धज कर झूले झूलती हैं, नव युवतियों के मन की उमंगे हिलोरे लेती हुई अनायास ही खुशी महसूस कराता है ये सावन।
सावन के अंत में रक्षाबंधन पर्व पर भाई-बहन के पवित्र प्रेम का श्रृंगार सावन की ही तो देन है।
लेकिन अपना अपना नजरिया है और अपने अपने हालात भी।
किसी का सावन जिंदगी का श्रृंगार बन जाता है, तो किसी को तड़पाता है, रुलाता है, विरही हृदय तो सावन को जिंदगी का श्रृंगार मानने से रहा।
लेकिन एक दूसरा वर्ग भी है सावन को श्रृंगार नजर आने वालों का।
जब मानव मन प्रसन्न होता है, जब उसका तन मन यौवन पर होता है, तब वर्षा सुंदरी उसके मन को अनायास ही पुष्पित पल्लवित करती हुई प्रेम के आगोश में खींच लेती है।
चारों तरफ हरियाली, सुहावना भीगा भीगा मौसम ,,मन की ध्वनि तरंगों में अनंगो का जागरण जो कि प्राकृतिक है एवं शाश्वत सत्य भी, इस सावन के महीने मे प्रस्फुटित होता है, सावन तब प्रेमियों के प्यार का श्रंगार बन जाता है।
उनका मन हिलोरे लेता है तो आत्मा नृत्य करती है। सावन अपने असली रूप में और भी अधिक लुभावना तब लगता है जब प्रियतम प्रेयसी मिलते हैं। तब सावन जिंदगी का श्रृंगार बन जाता है, यौवन का निखार बन जाता है।
बस फर्क है तो हालातों का, नजरिए का, कि किसी को सावन श्रृंगार नजर आता है तो किसी को सावन रुलाता है, तड़पाता है, दर्द दे जाता है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर