चुनौतियां - कविता - मधुस्मिता सेनापति

जिंदगी में उलझने आएंगी जरूर
तुम सुलझाते रहना
रुकावट आएगी जरूर
तुम गिरावट को प्रसय न देना.......!!

हो जाए कुछ भी
लेकिन तुम हार मत मानना
अतीत को भूल कर
वर्तमान को जीते रहना
भविष्यत को यूं ही संभालते  रहना.....!!

हो जाए कुछ भी
तुम हार मत मानना
मुश्किलों की घड़ी आएंगी जरूर
लेकिन हर चुनौतियों से खुद को ढालना.....!!

हो जाए कुछ भी
तुम हिम्मत न हारना
विपरीत स्थिति आएंगी जरूर
तुम खुद को संभालते रहना......!!


मधुस्मिता सेनापति - भुवनेश्वर (ओडिशा)

साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos