अपनी समझ से न हटा पाओगे
तब तक न अपने समाज को सुंदर
और न देश को मेरा भारत महान बना पाओगे
जहाँ बेटियों और महिलाओं को
समान दर्जा न दिला पाओगे
वहाँ कभी सशक्त समाज की
कल्पना भी न कर पाओगे
आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं
पुरुषों से कतई कमतर नहीं
फिर भी अगर बेटियों को
आगे बढ़ने का अवसर न दे पाओगे
तो याद रखना समाज में कभी
सही मायने में विकास न कर पाओगे
अतुल पाठक - जनपद हाथरस (उत्तर प्रदेश)