तू ही तू - कविता - शेखर कुमार रंजन

ना जाने क्यू ना जाने क्यू
मुझे दिखती हैं तू ही तू 
मेरा रास्ता तू ही है
मेरी मंजिल तू ही है
ऐसा मुझे क्यू लगे 
तू ही बता ए दिलरूबा 
ए जन्नत की मल्लिका
परियों की रानी 
इतना तू बता है क्यू खफा 
तू है खफा तो दुनिया खफा
तेरी हँसी पर दुनिया है टिकी  
ए जाने जा ए जाने जा
क्यू हो गई तू मुझसे जुदा 
तेरा यू हँसना , तेरा मुस्कुराना
ना जाने मुझे क्यू याद आती है इतना बता ए जानेमन 
सपनों में भी क्यू सताती है
मुझे वह सुबह याद आ रही है जिस दिन सुबह तुम विकल रो रही थी
किसी के भी मुख पर नहीं थी हँसी
सभी हो गये थे गम में शरीक
वो पल कैसा था , वो पल  कैसा था
जुदा जो हुए हम वो कल कैसा था
चली तू गयी अकल कैसा था ।

शेखर कुमार रंजन - बेलसंड, सीतामढ़ी (बिहार)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos