कोरोना VS मानव जाति - कविता - मधुस्मिता सेनापति

हम डरेंगे नहीं, मिलकर लड़ेंगे अभी,
मिलकर उपाय निकालेंगे,
और बचेंगे सभी..........
कोरोना से बचने के लिए
रहेगा यही सन्देश,
कोरोना से बचने के लिए,
साथ चला यह देश..........
हाथ हम धोते रहेंगे,
सैनिटाइजर के साथ,
अपनों से मिलेंगे भी,
दूर रहके हम करेंगे बात..........
छींक रहा है जो,
हम पास ना जाएंगे,
मास्क पहनना है जरूरी,
यह हम सिखाएंगे..........
मास्क पहनना जब,
हो जाएगा आदत,
कोरोना से मिल जाएगा
हम सभी को राहत..........

मधुस्मिता सेनापति - भुवनेश्वर ओडिशा

साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos