विश्व मजदूर दिवस - कविता - बजरंगी लाल यादव


देश की सभी तरक्की में,मजदूरों का हाथ है,
सुई से लेकर वायुयान बनाने तक में मजदूरों का साथ है,
पर कहीं सम्मान न तेरा भूखे नंगे रहना पड़ता
तुमको मजबूर बनाने में भी सरकारों का हाथ है,
सुन लो हे!मजदूर बन्धुओं एक सभी हो जाओ तुम,
करो मांग सरकारों से अब पीछे ना रह जाओ तुम,
मई दिवस के दिन तुमको देते हैं आज बधाई सब,
पर हक में लड़ना हो तो मुँह लेते दही जमाई सब,
गर तेरा विकास हो जाए तो भारत फिर से मनभावन होगा,
हिन्दुस्तान की धरती पर फिर से हरा भरा सावन होगा।


बजरंगी लाल यादव
दीदारगंज,आजमगढ़ (उ०प्र०)

साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos