जान है तो यारो जहान हैं - कविता - रमन कुमार श्रीवास्तव


जान है तो यारो जहान हैं
मोदी जी का यही ऐलान हैं
हर एक दूसरे से दूरी बनाकर रखना
हाथो पर सेनिटाइजर लगायें रखना
कोरोना को अगर देना है मात
भारत को देना होगा साथ
चाहे हिन्दू हो या मुसलमान
हिन्द का है ये स्वाभिमान
कोरोना को हम देंगे मात
फिर मुस्कुरायेगा हिंदुस्तान।


रमन कुमार श्रीवास्तव

साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos