तू मेरी अन्तर्नाद बनी - कविता - चक्रवर्ती आयुष श्रीवास्तव

तू मेरी अन्तर्नाद बनी - कविता - चक्रवर्ती आयुष श्रीवास्तव | Hindi Kavita - Tu Meri Antarnaad Bani
तू सुरभित पुष्पों-सी कोमल,
मैं तेरा मधुमास बना।
तू जलती दीपक की लौ-सी,
मैं उसका विश्वास बना।

तू सागर की शांत लहर-सी,
मैं उसका उल्लास बना।
तू सन्ध्या की प्रथम रश्मि-सी,
मैं तेरा आकाश बना।

तू बाँसुरी की स्वर-सरिता,
मैं उसमें विस्तार बना।
तू नयन-किरणों की भाषा,
मैं तेरा संवाद बना।

तू उपवन की प्रथम हरियाली,
मैं तेरा अनुराग बना।
तू वन्दन की प्रथम ध्वनि-सी,
मैं तेरा अनुराग बना।

तू मेरे भीतर स्फुरती है,
जैसे गीतों का स्वाद बनी।
मैं तुझमें खोया हर पल हूँ,
तू मेरी अन्तर्नाद बनी।


Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos