श्वेता चौहान 'समेकन' - जनपद मऊ (उत्तर प्रदेश)
जा रही हूँ छोड़ उपवन - कविता - श्वेता चौहान 'समेकन'
शनिवार, मई 17, 2025
जा रही हूँ छोड़ उपवन,
फिर कभी न आऊँगी।
लौटना असंभव मेरा अब,
हूँ तिरस्कृत बार-बार।
अब न मुझको बाँध सकेंगी,
प्रिय! तुम्हारे अश्रुओं कि जलधार।
राधिका-सा था प्रेम मेरा,
प्रिय! तुम्हारी रुक्मणि
भी की स्वीकार।
किस तरह अब दूँ मैं तुमको
प्रेम का अपने प्रमाण।
पूर्व तुमने ही कहा था
मुझको प्राण अपना।
बाद तुमने क्यों किया,
प्राण पर आघात इतना।
किस तरह दिखाऊँ मैं
है हृदय पर घाव कितना।
चाहते हो प्रिय तुम,
कोई आश भी न लगाऊँ मैं।
कामरस पिला तुमको,
रात लौट आऊँ मैं।
साथ चाहूँ जब तुम्हारा,
तुम मुझे धिक्कार दो।
जी करे दुलारों दो,
जी करे दुत्कार दो।
तितलियों से ऊब कर,
मृदुल मधु रस चूसकर।
थक-हार कर घर आओगे,
थामने को हाथ मेरा
हाय! बहुत पछताओगे।
चल रही है श्वास जब तक,
याद मुझको आओगे।
जा रही हूँ छोड़ उपवन,
फिर कभी न आऊँगी।
लौटना असंभव मेरा अब।
हूँ तिरस्कृत बार-बार।
अब न मुझको बाँध सकेंगी,
प्रिय! तुम्हारे अश्रुओं कि जलधार।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर